google.com, pub-1495071193253777, DIRECT, f08c47fec0942fa0 PM UJJWALA YOJANA Free ONLINE APPLY ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू

PM UJJWALA YOJANA Free ONLINE APPLY ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू

0

 PM UJJWALA YOJANA Free ONLINE APPLY ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू

Pm Ujjwala Yojana Online Apply

Pm Ujjwala Yojana Online Apply: दोस्तों भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को चलाया जाता है! भारत सरकार के तरफ से इस योजना के तहत देश की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है! यह गैस कनेक्शन उन महिलाओं को दिया जाता है! जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से खुद का गैस कनेक्शन नहीं खरीद पाते है! जिससे की उन्हें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता है! देश की महिलाओं को चूल्हे के धुंए से आजाद करने के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

मुफ्त में गैस कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है! जिसके बाद आपको सरकार के तरफ से गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा! इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गया है! आप भी अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो जल्द से जल्द इसके लिए Online के माध्यम से आवेदन करें!

Ujjwala Yojana Online Apply

मुफ्त में गैस सिलेंडर के लिए 2016 में प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन बाटने का लक्ष्य रखा गया था! इसके बाद 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए 7 कैटेगरी की महिलाओं को इसका फायदा दिया गया! इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागन वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी जोड़ा गया था! अब इस योजना को फिर से शुरू कर दिया गया है! इसका नाम है उज्ज्वला योजना 2.0 रखा गया है!

Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2.0

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उज्ज्वला योजना 2.0 लॉन्च कर दी गयी है! इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जायेगा! इसके साथ ही पहली बाद का सिलेंडर उन्हें भरा हुआ दिया जायेगा! साथ ही इस योजना में कागजी करवाई भी बहुत की कम की जाएगी! प्रवासी को इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी! इस योजना का लाभ केवल ऐसे लोगों को दिया जायेगा! जिन्होंने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के दौरान इसका लाभ नहीं लिया हो!

Benefits of Pradhanmantri Ujjwala Yojana

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिला को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाते है! अगर आप बाहर से गैस कनेक्शन खरीदने जाते है! तो आपको हजारों रूपये के खर्च करने पड़ते है! देश में ऐसे बहुत परिवार है! जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है! और वह हजारों रूपये खर्च करके गैस कनेक्शन नहीं ले सकते है! इसलिए सरकार के तरफ से उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है!

Eligibility Criteria for Pradhanmantri Ujjwala Yojana

  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जायेगा!
  • लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • इस योजना के तहत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जायेगा!
  • आवेदक के घर में पहले से कोई LPG और OMG कनेक्शन नहीं होना चाहिए!
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से सम्बंधित वयस्क महिला-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध है आदि!

Pradhanmantri Ujjwala Yojana Online Apply 2022 Important Document

  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या और IFSC Code
  • परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी आदि

Pradhanmantri Ujjwala Yojana Online Apply Kaise Karen

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!

Pradhanmantri Ujjwala Yojana Online Apply Kaise Karen

  • Official Website पर जाने के बाद वहां आपको Apply For New Ujjwala 2.0 Connection का Option मिलेगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको इस योजना से जुडी कुछ जरूरी जानकारी होगी!
  • यहाँ आपको Click Here to apply for New Ujjwala 2.0 Connection का Link मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा!
  • जिसमे आपको गैस कंपनी सेलेक्ट करने को कहा जायेगा!
  • आप जिस भी कंपनी का गैस लेना चाहते है! उस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • इसके बाद आपको इस गैस कंपनी के Official Website पर भेजा जायेगा!
  • जिसके माध्यम से आप इसके लिए Online आवेदन करना होगा!
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करके इस फॉर्म को जमा करना होगा!
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा! जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा!

POS_Arogya Sanjeevani Policy Features Click here Pdf

Mediclassic Insurance Policy (Individual) -Gold Plan Click Here Pdf


अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण सहित पूरी जानकारी


How To Open Aadhaar Card Agency From CSC Free of Cost


More CSC Services


1. E-Shram Card Payment Check Kaise kare click here 1

2. E-Shram Card details click here 2

3. E-Shram Card full details click here 3

4. E-Shram Card details click here 4



Contact


Atul Kushwaha Csc Vle 
 
K-169 Gali No-44 Sadat Pur Extn,
 Near by Delhi Police Training School,
   Karawal Nagar    Delhi :- 110090 
 email:- csc110090@gmail.com  

   India :- +91 82 851 60 852
Office :- +91 82 854 634 18

       website :- https://cscvl.business.site/

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top