MUKHYAMANTRI KANYA UTTHAN YOJANA APPLY ONLINE देखें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार बालिका के जन्म पर 5000 रूपये 10वीं या 12वीं स्कूल की परीक्षाओं के पूरा होने के बाद 10000 रूपये और स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने पर 25000 रूपये प्रदान करेगी! इस महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ मिलेगा! यह योजना एक परिवार की 2 बलिकाओं तक लागू होगी!
राज्य सरकार ने अप्रैल 2019 से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लागू करना शुरू कर दिया था! यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की Kanya Sumangala Yojana की तरह ही है! UP सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत राज्य की लड़कियों को इसी तरह किस्तों में सहायता राशि प्रदान करती है! जिससे राज्य की बहुत सी लड़कियों को लाभ मिलता है! बिहार सरकार पहले लड़कियों की शिक्षा पर प्रति वर्ष 840 करोड़ रूपये अतिरिक्त खर्च कर रही है! और इस प्रकार कुल राशि अब 2221 करोड़ रूपये प्रति वर्ष है!
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि
बिहार सरकार द्वारा MKUY Scheme के तहत सरकार द्वारा सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा यूनिफॉर्म ख़रीदने के लिए भी राज्य की कन्याओं को सहायता राशि प्रदान की जाएगी! बिहार सरकार द्वारा रु150 की धनराशि पहले सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए प्रदान की जाती थी! लेकिन अब इस धनराशि को दोगुना कर दिया गया है! नए नियमों के अनुसार अब सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए बिहार सरकार द्वारा रु 300 की धनराशि कन्याओं के लिए प्रदान की जाती है! और इसी तरह यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पहले 1 से 2 वर्ष की आयु में रु400, 3 से 5 वर्ष की आयु में रु500, 6 से 8 वर्ष की आयु के लिए! रु700 तथा 9 से 12 वर्ष की आयु के लिए 1000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है! लेकिन अब इस धनरशि को बढ़ा दिया गया है!
अब सरकार द्वारा 1 से 2 वर्ष की आयु के लिए रु600, 3 से 5 साल की आयु के लिए रु700, 6 से 8 साल की आयु के लिए! रु1000 तथा 9 से 12 साल की आयु के लिए रु1500 की सहायता राशि की बढ़ोत्तरी की गई है!
Bihar Kanya Utthan Yojana के लिए जरूरी पात्रता
- लड़की बिहार राज्य की होनी चाहिए!
- लड़की अविवाहित होनी चाहिए!
- गरीब घर से आवेदिका होनी चाहिए!
- लड़की के घर में कोई भी सरकारी नौकरी पर न हो!
- 10/12 वीं पास या स्नातक छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती है!
Benefits of Bihar Chief Minister Kanya Utthan Yojana
- बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड़ कन्याएं लाभ उठा पाएगी!
- इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है!
- अब लड़कियां भी उच्च शिक्षा पा सकेंगी!
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना!
Documents required for Bihar Kanya Utthan Yojana
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक की खाता कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Family Imcome Proof Certificate
- 12 वीं कक्षा की मार्कशीट (10 हजार रूपये प्राप्त करने के लिए)
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट (25 हजार रूपये प्राप्त करने के लिए )
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Bihar Kanya Utthan Yojana Online Apply
- सबसे पहले आपको E-Kalyan Portal की Official Website पर जाएँ!
- इसके बाद Home Page पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें (Link-1) या फिर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें (Link-2) के लिंक पर क्लिक करें! इन दोनों लिंक में से किसी एक लिंक पर ही Click करें!
- अब आपको ”Click Here To Apply” बटन पर क्लिक करें!
- अब आपको Registration No, Total Obtained Marks और Captcha Code भरना होगा!
- सही विवरण देने के बाद आप Application Form प्राप्त कर सकेंगे!
- इसके बाद Application Form में पूछी गई संपूर्ण जानकारी अच्छे से भरें! और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload कर दें!
- दी गयी जानकारी की जांच कर लें! और Submit बटन पर क्लिक कर अपना Online आवेदन फॉर्म जमा करें!
POS_Arogya Sanjeevani Policy Features Click here Pdf
Mediclassic Insurance Policy (Individual) -Gold Plan Click Here Pdf