Aadhar card kaise download kare face se 2025
आज के डिजिटल समय में आधार कार्ड हर छोटे से लगाकर बड़े कामो में माँगा जाता है, ऐसे में कई ऐसे भी लोग है जिनके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, इस वजह से वह अपना ने आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते है इसी वजह से UIDAI ने 2025 में नया अपडेट अभी हाल ही में जारी किया है, इस अपडेट में आप अपना चेहरा दिखाकर ही आधार कार्ड की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है और आपको OTP की भी जरुरत नहीं होगी !
Aadhar card face se Download करने के फायदे
- इसमें आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी !
- इसमें आप अप्पने परिवार के 5 सदस्यों को और जोड़ सकते है !
- आपको आधार कार्ड का एक QR कोड भी मिलेगा जिससे आप कही भी अपना आधार डाउनलोड या स्कैन कर सकते है !
- बायोमेट्रिक लॉक से डाटा सुरक्षित रहेगा !
बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड के लिए जरुरी Documents 2025
अगर आप बिना मोबाइल नंबर लिंक के आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इन दस्तावेजो की जरुरत होगी !
- आधार कार्ड !
- एंड्राइड फ़ोन !
- मोबाइल नंबर !
How To Download Aadhar Card Download 2025 Without OTP
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Aadhar App को डाउनलोड करेगे !
- अब जब यह एप्प डाउनलोड हो जायेगा तो आपको इसे ओपन कर लेना है !
- इसके बाद आपके सामने इसका एक न्यू पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Next वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने एक और नया पेज आयेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर फिल करना है इसके बाद आपको Terms and Condition को Agree करके आगे बढ़ जाना है !
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज आयेगा, जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना है आपको वही नंबर सेलेक्ट करना है जो मोबाइल उस टाइम हो !
- ऐसे में अगर आपका नंबर आधार से लिंक है तो उस पर सेलेक्ट करेगे अगर नहीं, तो आपको दूसरे वाले विकल्प को सेलेक्ट कर देना है !
- ऐसे में आपको Use a different mobile number वाले विकल्प को चुनेगे !
- इसके बाद आपको एक नीचे सेलेक्ट का आप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Proceed to Select Sim पर क्लिक करके आगे आ जाना है !
- अब क्लिक करने के बाद आपको continue to face authentication के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको अपने फेस के माध्यम से इसे वेरीफाई कर लेना है, और आपको एक पिन जेनरेट कर लेना जो की आपको याद रहे !
- जब आप पिन को क्रेअत करेगे तो आपके सामने इसका न्यू पेज आ जायेगा, और आपको Shere ID पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आप डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक करेगे, और आपका आधार कार्ड का पीडीऍफ़ सेव हो जायेगा !
- जब आप PDF को ओपन करेगे तो आपको सबसे पहले पासवर्ड दर्ज करना होगा, उसमे आपको अपने नाम के सबसे पहले के 4 और अंत के जैसे आपकी 1999 इस प्रकार से फिल करने के बाद अपना आधार कार्ड देख सकते है !
