google.com, pub-1495071193253777, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Self help group आसानी से Loan Kaise Milega अब ऐसे मिलेगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन

Self help group आसानी से Loan Kaise Milega अब ऐसे मिलेगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन

0

Swayam Sahayata Samuh (SHG ) Me Loan Kaise Milega अब ऐसे मिलेगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन

Swayam Sahayata Samuh Me Loan Kaise Milega

Swayam Sahayata Samuh Me Loan Kaise Milega: अगर आप एक महिला है! और आपने अपने गाँव में अपने स्वयं सहायता समूह Self Help Group बनाया है! या आप स्वयं सहायता समूह की सदस्य है! और आपने स्वयं सहायता समूह में लोन लेना चाहती है! आप स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बैंक से लोन लेकर किसी रोजगार की शुरुआत करना चाहती है! रोजगार करके अच्छा-खासा पैसा कमाना चाहती है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है! कि आप स्वयं सहायता समूह (SHG) में लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे!

Self Help Group (SHG) Kya Hai

कुछ समान आय वर्ग के ऐसे लोगों का समूह Self Help Group होता है! जो किसी विशेष उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाये जाते है! यह छोटे-छोटे समूह आपस में एक दूसरे की सहायता के लिए ही बनाये जाते है! समूह में सभी सदस्य अपनी मर्जी से शामिल हो सकते है! यह किसी अन्य के ऊपर निर्भर नहीं रहते है!

Swayam Sahayata Samuh Me Loan

Swayam Sahayata Samuh Se 1 Lakh Ka Loan Kaise le

अगर आप स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 1 लाख रूपये तक का लोन लेकर रोजगार की शुरुआत करना चाहती है! या आपको किसी और कार्य के लिए लोन की आवश्यकता है! तो आप बहुत ही आसानी से बैंक से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकती है! आपको बता दें! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत समूह बनाने वाली महिला को बिना ब्याज के Loan दिया जाता है! लेकिन बहुत सी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ऐसी है! जिनको यह सिर्फ पता है! कि समूह के माध्यम से लोन ले सकते है! लेकिन अधिकांश महिला समूह को लोन लेने की प्रक्रिया पता नहीं पता है! और वह बैंक के चक्कर लगाते रहते है! सरकार ने इसलिए वेबसाइट की शुरुआत की है! जिससे सभी Swayam Sahayata Samuh घर बैठे ही लोन ले सकें! और लोन लेकर अपना रोजगार की शुरुआत कर सकें!

Swayam Sahayata Samuh Se Loan Kaise le

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि देश के लगभग सभी गाँव की महिला Swayam Sahayata Samuh बनाकर सरकारी योजना से Loan लेकर रोजगार कर रहे है! और इससे बहुत ही अच्छी-खासी कमाई कर रहे है! लेकिन कई महिला समूह सरकार के योजना का लाभ नहीं ले पाते है! क्योंकि उसे Loan के लिए Online आवेदन कैसे करते है! इसकी जानकारी नहीं होता है! Swayam Sahayata Samuh को बहुत ही आसानी से Loan मिलते है! एवं अधिक कोई डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है! बहुत ही आसानी से समूह से लोन ले सकते है!

Bank से Loan लेने के लिए पात्रता

  • जब स्वयं सहायता समूह का गठन हो जाएं! इसके बाद प्रत्येक सदस्य को अपने पास से कुछ रासी मासिक बचत का किया जाना आवश्यक है! सदस्यों के जमा इस राशि से ऋण दिया गया हो!
  • Samuh का संचालन लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए!
  • पदाधिकारियों द्वारा सभी लेनदेन का रिकॉर्ड सही तरह से रखा गया हो!
  • लोन लेने का उद्देश्य सभी लोगों के हित को ध्यान में रखकर किया गया हो!
  • ऋण लेने के लिए समूह कम से कम 6 महीने से चालू होना चाहिए!

NRLM SHG Bank Loan Linkage

जब समूह का गठन होता है! समूह के गठन के बाद शुरूआती कुछ महीने तक समूह के सभी सदस्यों द्वारा एक निश्चित राशि जमा की जाती है! 6 महीने तक नियमित रूप से जमा करने के बाद समूह बैंक ऋण लेने के पात्र हो जाते है! बैंक से ऋण लेने के लिए ब्लॉक के माध्यम से ऋण हेतु आवेदन किया जाता है! Block द्वारा Final Submit करने के बाद बैंक के पास आती है! NRLM SHG Bank Loan Linkage के लिए उन्हें निम्न प्रक्रिया अपनानी होती है!

यह भी देखें: सरकारी नौकरी अपडेट ओर नोटिफिकेशन

Swayam Sahayata Samuh Loan के लिए Online Apply कैसे करें

  • समूह से लोन लेने के लिए सबसे पहले nrlm की Official Website https://nrlm.gov.in पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • NRLM Official Website के Home Page पर आने के बाद आपको quick Link Option मिलेगा! इस पर आपको क्लिक करना होता है!
  • इस पर Click करने के बाद आपको विकल्पों की एक लंबी लिस्ट दिखाई देगी! यहाँ पर आपको SHG Bank Loan ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने SHG Bank Loan का डेशबोर्ड खुलकर आ जाएगा!

Swayam Sahayata Samuh Me Loan Kaise Milega

  • Bank Loan के डेशबोर्ड पर आपको कुछ Option मिलेंगे! आपको यहाँ पर Login Option पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद अब Login करने के लिए Block/ तहसील से प्राप्त अपना User Id व Password दर्ज करना होगा!
  • User Id और Password डालने के बाद आप Login कर जायेंगे! आपको यहाँ पर New Application Option को Select करना है!
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा! मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर Submit कर दें!

इस प्रकार से आपके SHG Bank Loan आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म बैंक के पास जाएगा! बैंक भी इसी प्रकार User Id व Password दर्ज कर समूह के यह आवेदन फॉर्म देख पाएंगे! अगर बैंक की सभी औपचारिकता पूरी हो जाती है! तब इसके बाद Bank द्वारा Group का ऋण स्वीकृत कर दिया जाता है!

NRLM स्वयंसेवी महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री का संवाद

आपको को बता दें! कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जुलाई 2018 में एप्प के द्वारा एक करोड़ से अधिक SHG से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया था! इसक यह कारण था! कि SHG काफी चर्चा में आ गया था! संवाद के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश ने कृषि एवं डेयरी का विकास में महिलाओं का विशेष योगदान है! इसके बिना इतना विकास करने के कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top