हाईटेक सिक्योरिटी फीचर के साथ आया Moto G32, कम कीमत में मिल रहा इतना कुछ, जानें कीमत
@atulvle
Moto G32 में ThinkShield सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
विस्तार
मोटोरोला ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G32 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ThinkShield सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। Moto G32 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस मिलता है। Moto G32 में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन के आपको और क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।
Moto G32 की कीमत
Moto G32 को मिनरल ग्रे और सेटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Moto G32 को 16 अगस्त से ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Moto G32 की स्पेसिफिकेशन
Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Moto G32 में Snapdragon 680 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4 जीबी की IPDDR4 रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। हालांकि फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G32 का कैमरा
Moto G32 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, मिलता है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड f/2.2 अपर्चर के साथ और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है, जो f/2.4अपर्चर के साथ आता है।
Moto G32 की बैटरी
Moto G32 में 5,000mAh की बैटरी और 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G LTE,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, और NFC का सपोर्ट भी दिया गया है। Moto G32 में सिक्योरिटी के लिए ThinkShield मोबाइल सिक्योरिटी के साथ फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का वजन 182 ग्राम है।
LATEST UPDATE
LATEST UPDATE
CSC SERVICES VIDEO
@Atulvle
Atul Kushwaha Csc Vle
K-169 Gali No-44 Sadat Pur Extn,
Near by Delhi Police Training School,
Karawal Nagar Delhi :- 110090
email:- csc110090@gmail.com
India :- +91 82 851 60 852
Office :- +91 82 854 634 18
website :- https://cscvl.business.site/